What is Photoshop and Where is used Photoshop - फोटोशॉप क्या है और फोटोशॉप का उपयोग कहा होता है
आज के इस पोस्ट में आप एडोब फोटोशॉप सॉफ्टवेयरके बारे में सबसे सरल भाषा में सीखेंगे | एडोब फोटोशॉप पिक्चर को विभिन्न प्रकार की काम करके उसपर अपने अनुसार मनचाहे रूप में बदलने वाला सॉफ्टवेयर है जिसको एडोब कंपनी के द्वारा बनाया गया है एडोब फोटोशॉप विशेष रूप से फोटो को किसी भी नए रूप में बदलने के लिये ही उपयोग किया जाता है इसका मेन काम फोटो में संशोधन करना होता है |
जैसे : - हम किसी भी पिक्चर (Picture) का कलर बदल सकते है और किसी भी पिक्चर को दुसरे पिक्चर के साथ जोड़ सकते है और फोटो एल्बम (Photo Album) तैयार कर सकते है पासपोर्ट साइज़ फोटो बना सकते है और किसी भी पिक्चर का बैकग्राउंड बदल सकते है इत्यादि इसी प्रकार का और भी बहुत सारी काम इसके द्वारा किया जा सकता है |
Main Windows of Photoshop - फोटोशॉप का मुख्या विंडो
फोटोशॉप के विंडो में आपको विभिन्न प्रकार के टूल्स का लिस्ट रहता है जो निम्न प्रकार है -
टाइटल बार : जब हम फोटोशॉप को ओपन करते है तो फोटोशॉप पर सबसे ऊपर दिखाई देने वाला लाइन टाइटल बार होता है जिसमे सॉफ्टवेयर के टाइटल का नाम दिखता है इस टूल्स पर दाहिये किनारे पर 3 आप्शन होता है जो Minimize, Maximize और Close बटन के रूप में होता है |
मेनू बार : टाइटल बार के ठीक निचे जो लाइन दिखाई देता है उसे ही मेनू बार कहते है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के मेनू रहता है जिस भी मेनू नाम के लिस्ट को क्लिक करने पर उस मेनू के अन्दर का सारा आप्शन खुल जाता है जिसका उपयोग अलग अलग काम के लिये किया जाता है
टूल बार : मेनू बार के ठीक निचे जो लाइन दिखाई देता है उसे ही टूल बार कहते है जिसके अंतर्गत अनेको प्रकार के आप्शन का लिस्ट रहता है जिस पर क्लिक करके हम उस आप्शन से सम्बन्धित कार्य को इनकी सहायता से कर सकते है |
टूलबॉक्स : ये एडोब फोटोशॉप का सबसे महत्वपूर्ण और अति आवश्यक टूल होता है जिसमे एडोब फोटोशॉप में सभी कार्यो के इन्ही टूल्स के सहायता से किया जाता है |
सिलेक्शन टूल्स : इस आप्शन का उपयोग किसी भी फोटो के पुरे भाग या फिर किसी एक भाग को चयन करने के लिये किया जाता है जब हम किसी पिक्चर का कोई भी एरिया स्ला इस टूल्स के सहायता से चयन करते है तो चयन किया हुआ भाग टिमटिमाता हुआ रेखा लाइन में दिखाई देता है |
अब आप चुने हुए एरिया पर किसी भी प्रकार का संशोधन कर सकते है जैसे : उसके कलर को बदल सकते है चयनित एरिया को डिलीट कर सकते है |
Learn About Photoshop's Tools Box - फोटोशॉप के टूल्स बॉक्स के बारे में जानने
1. Rectangle Marquee Tool : इसका आप्शन का प्रयोग फोटो को आयातकर (Rectangle) भाग में चयन करने के लिये किया जाता है |
2. Elliptical Marquee Tool : इसका आप्शन का प्रयोग फोटो को दीर्घ वृत्ताकार (Elliptical) भाग में चयन करने के लिये किया जाता है |
3. Single Row Tool : इस आप्शन का प्रयोग सिंगल रोव का चयन करने के लिये किया जाता है |
4. Single Column Tool : इस आप्शन का प्रयोग सिंगल कॉलम का चयन करने के लिये किया जाता है
5. Move Tool : किसी बभी पिक्चर या फोटो की लेयर को या ओरिजिनल पिक्चर या फोटो को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने के लिये और साथ ही साथ किसी दुसरे पिक्चर या फोटो में ट्रान्सफर करने के लिये भी किया जाता है |
6. Magic Wand Tool : इस आप्शन का प्रयोग पिक्चर या फोटो के सिंगल कलर बैकग्राउंड को सेलेक्ट करने के लिये किया जाता है अगर बैकग्राउंड कलर एक से ज्यदा हुआ तो ये मिलता जुलता कलर को सेलेक्ट कर लेता है |
7. Crop Tool : इस आप्शन का प्रयोग किसी भी पिक्चर या फोटो को कटाने के लिये किया जाता है इसका प्रयोग करने के लिये हमको पिक्चर के उस भाग को select करना होता है जितना फोटो या पिक्चर को अपने पेज पर दिखाना होता है उसके बाद का सारा शेष बचा हुआ भाग ये कट कर देता है |
8. Lasso Tool : इस आप्शन का प्रयोग पिक्चर को सेलेक्ट करने के लिये किया जाता है और उसके बाद उस सेलेक्ट किये गए पिक्चर में हम अपने अनुसार किसी भी प्रकार का संशोधन कर सकते है | इसका उपयोग करने के लिये आपको माउस पर हाथ अच्छा होना चाहिए एक दम एक्सपर्ट की तरह |
9. Polygonal Tool : इस आप्शन का प्रयोग पिक्चर को सेलेक्ट करने के लिये किया जाता है और उसके बाद उस सेलेक्ट किये गए पिक्चर में हम अपने अनुसार किसी भी प्रकार का संशोधन कर सकते है | लेकिन इस टूल में आप गोलाकार आकर में पिक्चर को सेलेक्ट नहीं कर सकते है |
10. Magnetic Tool : इस आप्शन का उपयोग आप पिक्चर को उसके शेप आकर में select करने के लिये किया जाता है इस टूल से आप बस माउस को चलते जायेंगे और आपका पिक्चर सेलेक्ट होता जायेगा |
11. Slice Tool : इस टूल का प्रयोग वेब लेआउट पेज के रूप में किया जाता है जिसमे पिक्चर को अलग अलग आकर का हम सेट कर सकते है |
12. Healing Brush Tool : इस आप्शन के सहायता से आप पिक्चर को सेलेक्ट करते हुए किसी दुसरे पिक्चर पर आप इस पिक्चर को लगा सकते है लेकिन ये पिक्चर अपने बैकग्राउंड कलर का लाइट मैश ले लेता है
13. Patch Tool : इस आप्शन का उपयोग किसी भी पिक्चर से किसी भी कलर पॉइंट या फिर दाग धब्बे को अपने अनुसार हटाने के लिये किया जाता है|
14. Clone Stamp Tool : इस आप्शन का उपयोग सेम तो सेम हीलिंग ब्रश टूल की तरही ही होता है इसके सहायता से आप पिक्चर के किसी भी पार्ट को किसी भी दुसरे पिक्चर पर लगा सकते है ये पिक्चर एकदम same to same ओरिजिनल पिक्चर की तरह आता है |
15. Pattern Stamp Tool : इस आप्शन का उपयोग किसी भी पिक्चर में किसी भी एरिया को सेलेक्ट करके उसमे अपने अनुसार पैटर्न कलर को लगा सकते है |
16. Eraser Tool : इस आप्शन का उपयोग आप पिक्चर के किसी भी पार्ट को मिटने के लिये किया जाता है |
17. Background Eraser Tool : इस आप्शन के उपयोग से आप फोटो के कीसभी भी भाग को मिटा सकते है जिससे पिक्चर का मिटाया गया भाग ट्रांसपेरेंट टाइप दिखाई देता है |
18. Magic Eraser Tool : इस आप्शन का उपयोग फोटो के किसी भी हिस्से या कलर को एक एक साथ एक क्लिक में मिटने के लिये किया जाता है |
19. Blur Tool : इस टूल के मदद से आप पिक्चर को Blur (धुंधले) में दबलने के लिये किया जाता है |
20. Sharpen Tool : इस टूल के मदद से आप पिक्चर को शार्प कर सकते है |
21. Smudge Tool : इस टूल ला उपयोग किसी भी पिक्चर के किसी भी पार्ट को फ़ैलाने या खीचने के लिये किया जाता है |
22. Dodge Tool : इस टूल की मदद से आप किसी भी पिक्चर में उसके डार्क कलर पर लाइट इफ़ेक्ट देने के लिये किया जाता है |
23. Burn Tool : इस टूल की मदद से आप किसी भी पिक्चर में उसके लाइट कलर पर डार्क इफ़ेक्ट देने के लिये किया जाता है |
24. Sponge Tool : इस टूल की मदद से आप किसी भी पिक्चर में ग्रे इफ़ेक्ट को ऐड करने के लिये किया जाता है |
25. Brush Tool : इस टूल की मदद से आप किसी भी पिक्चर में या फिर ब्लांक पेज पर अपने अनुसार किसी भी कलर में भरने के लिये कियाजाता है आप अपने अनुसार ब्रश के लिस्ट में से ब्रश के शेप को बदल सकते है यहाँ पर आपको कई अलग अलग का ब्रश का शेप देखने को मिलेगा |
26. Pencil Tool : इस टूल का काम ब्रश टूल की तरह ही होता है बस अंतर इतना होता है की Pencil से किसी भी डिजाईन को ड्रा करने पर ये पतला चलता है और ब्रश का लाइन मोटा चलता है |
27. History Brush : इस टूल के सहायता से आप पिक्चर पर लगाये गए किसी भी इफ़ेक्ट को हटाने के लिये किया जाता है जैसे की आप किसी फोटो पर कुछ इफ़ेक्ट लगाये है और वो इफ़ेक्ट आपको पसंद नहीं आया तो आप इस टूल से उस इफ़ेक्ट को मिटा सकते है |
28. Art History Brush : इस टूल की सहायता से आप किसी भी पिक्चर पर इफ़ेक्ट डालने सकते है |
29. Gradient Tool : इस टूल की सहायता से आप किस भी पिक्चर पर मल्टीकलर ग्रेडिएंट कलर को लगाने के लिये किया जाता है ग्रेडिएंट टूल में काफी सरे कोलोर का लिस्ट उपलब्ध रहता है जिसको आप अपने अनुसार सेलेक्ट करके लगा सकते है |
30. Paint Bucket Tool : इस टोल की सहायता से आप पिक्चर पर या फिर पिक्चर के बैकग्राउंड एरिया को सेलेक्ट करने के बाद उसमे कलर भरने के लिये किया जाता है|
31. Pen Tool : इस टूल की सहायता से आप फोटोशॉप में कोई भी शेप को बनाने तथा किसी भी फोटो को कटाने के लिये किया जाता है |
32. Horizontal Type Tool : इस टूल की सहायता से आप फोटोशॉप में ब्लांक पेज पर या फिर किसी भी पिक्चर पर टेक्स्ट टाइप करने के लिये किया जाता है टाइप करते समय लेटर लेफ्ट से राईट की तरफ टाइप होता है |
33. Vertical Type Tool : इस टूल की सहायता से आप फोटोशॉप में ब्लांक पेज पर या फिर किसी भी पिक्चर पर टेक्स्ट टाइप करने के लिये किया जाता है लेकिन इस टूल में लेटर आपका ऊपर से निचे की तरफ टाइप होता है |
34. Horizontal Type Mask Tool : इस टूल की सहायता से आप फोटोशॉप में किसी भी पिक्चर पर हॉरिजॉन्टल टेक्स्ट टाइप करने के लिये किया जाता है इसमें आप टेक्स्ट में पैटर्न कलर को दाल सकते है |
35. Vertical Type Mask Tool : इस टूल की सहायता से आप फोटोशॉप में किसी भी पिक्चर पर वर्टीकल टेक्स्ट टाइप करने के लिये किया जाता है इसमें आप टेक्स्ट में पैटर्न कलर को दाल सकते है |
36. Custom Shape Tool : इस टूल की मदद से आप पिक्चर पर अलग अलग प्रकार का शेप देने के लिये किया जाता है इन्सर्ट किये गए शेप में आप अपने पसंदीदा कलर को भी लगा सकते है |
37. Rectangle Tool : इस टूल की सहायता से आप फोटो पर आयातकर आकृति में लगा सकते है |
38. Rounded Rectangle Tool : इस टूल की सहायता से आप फोटो पर आयातकर आकृति में लेने के लिये किया जाता है , किन्तु ये आयातकर आकृति पूरी तरह से चौकोर नहीं होता है ये किनारे की तरफ से Rounded रहता है |
39. Ellipse Tool : इस टूल की सहायता से आप फोटो पर गोल आकृति में लेने के लिये किया जाता है
40. Polygonal Tool : इस टूल की सहायता से आप फोटो पर बहुभुज आकार लेन के लिये किया जाता है |
41. Note Tool : इस टूल की सहायता से आप फोटो या पिक्चर पर कही पर भी किसी प्रकार का notes लिखने के लिये इसका उपयोग किया जाता है |
42. Hand Tool : इस टूल की सहायता से आप फोटो या पिक्चर एक स्थान से दुसरे स्थान पर लेन के लिये इसका उपयोग किया जाता है |
43. Zoom Tool : इस टूल की मदद से आप पिक्चर की साइज़ को छोटा या बड़ा करके देखने के लिये किया जाता है |
0 Comments
Please do not enter any types of spam link & text in the comment box.