Breaking News

Microsoft Word Tricks & Tips | Microsoft Word Tips & Tricks | MS Word Tricks & Tips | MS Word Shortcut Tips & Tricks

 Microsoft Work Tricks & Tips | Microsoft Work Tips & Tricks | MS Word Tricks & Tips | | MS Word Shortcut Tips & Tricks

आज के अध्याय - Lesson में हम बात करेंगे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ट्रिक्स एंड टिप्स - Microsoft Word Tricks & Tips  के बारे में जिनके जानकारी से आप अपने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड - Microsoft Word में एक प्रोफेशनल तरीके से और साथ ही साथ आसानी से काम कर सकते है | तो इस आर्टिकल को पूरा अन्त तक पढियेगा जिससे आपको सारा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप समझ में आये | क्योकि कुछ ही मिनटों में आप एम एस वर्ड - MS Word में प्रोफेशनल और एक्सपर्ट बनने वाले है तो चलिए शुरू करते है आज का टॉपिक : Microsoft Word Tricks & Tips | Microsoft Word Tips & Tricks | MS Word Tricks & Tips | MS Word Shortcut Tips & Tricks


डिफाल्ट फॉण्ट स्टाइल / फॉण्ट साइज़ सेट करना : Setting Default Font स्टाइल / Font Size

जब भी हम एम एस वर्ड - MS Word ओपन करते है तो हमारे पास फॉण्ट स्टाइल इंग्लिश में ही मिलता है अगर हमको हिंदी फॉण्ट की जरुरत होता है तो हमें फॉण्ट सेक्शन ग्रुप (Font Section Group) में जाने के बाद फॉण्ट स्टाइल (Font Style) आप्शन के द्वारा बदलना या फिर लगाना होता है जो की आम तौर पर लोग ऐसा ही करते है |

लेकिन एक ऐसा भी तरीका होता है जिससे आप जब भी अपना एम एस वर्ड - MS Word एप्लीकेशन ओपन करें तो आपके सामने वही फॉण्ट स्टाइल (Font Style) उपलब्ध हो, जिस फॉण्ट में आप रेगुलर टाइपिंग करते है अगर आप हिंदी फॉण्ट में रेगुलर टाइपिंग करते है तो आपके सामने फॉण्ट स्टाइल (Font Style) हिंदी में ही आए इसके लिये आपको फॉण्ट को डिफाल्ट सेटिंग (Default Setting) में लगाना होगा |

डिफाल्ट सेटिंग कीय (Default Setting Key) में लगाने के लिये आपको अपने की-बोर्ड (Keyboard) से "CTRL+D" बटन दबाना होगा जिससे फॉण्ट स्टाइल का Dialog Box ओपन हो जायेगा ? अब आप उस फॉण्ट को सेलेक्ट कीजिए जिस फॉण्ट से आप रेगुलर टाइपिंग करते है और साथ ही साथ उस साइज़ को भी सेलेक्ट कीजिए जो साइज़ आप हमेशा चाहिए होता है |

Microsoft Word Tricks & Tips

और उसके बाद आप Dialog Box के निचे लेफ्ट साइड में Default आप्शन का बटन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है ऐसा करने पर अब आप जब भी एम एस वर्ड - MS Word एप्लीकेशन ओपन करेंगे तो वही फॉण्ट स्टाइल और फॉण्ट साइज़ आपके सामने आएगा जो आप वहाँ पर सेट किये है |


फाइल पाथ क्या होता है  : What is File Path

File Path - फाइल पाथ : - सबसे पहले हम ये जानते है की File Path - फाइल पाथ होता क्या है तो कभी कभी या फिर अक्सर हम लोगो के साथ ऐसा होता रहता है की हम कोई फाइल बनाते है और उसे अपने कंप्यूटर में सेव करते है ताकि जरुरत पड़ने पर हम उस फाइल को दूसरा प्रिंट कर सके बुत कभी कभी कोई फाइल की जरुरत बहुती दिन बाद पड़ने पर हम उस फाइल का लोकेशन भूल जाते है की हम उस फिलेको अपने कंप्यूटर पर किस ड्राइव में या फिर किस लोकेशन पर सेव किये है तो ऐसे कंडीशन में आप फाइल पाथ अपने फाइल में लगाने से जब भी उसकी जरुरत पड़ेगा तो आप प्रिंट पेपर पर उस फाइल का पाथ लोकेशन देख सकते है और अपने फाइल को तुरंत प्रिंट कर सकते है |

फाइल पाथ सेट करना : Setting File Path on the Page

फाइल पाथ को अपने पेज पर लगा सकते है | फाइल पाथ को आप अपने पेज के Header & Footer में लगा सकते है तो अपने पेज पर फाइल पाथ लगाने के लिये आपको सबसे पहले अपने पेज के Header या Footer को select करना होगा | इसके लिये आपको Insert Tab के Header & Footer Group Section में Header & Footer आप्शन पर क्लिक करना होगा अब इसमें Edit Footer क्लिक करके चले जाना है|

Microsoft Word Tricks & Tips

जब आप Edit Footer आप्शन पर जायेंगे तो यहाँ पर आपको एक आप्शन मिलेगा "Quick Part" इसको select कीजिए और Field आप्शन पर चले जाइये अब Field आप्शन पर जाने के बाद आपको दिखाई देगा Document Information आप्शन इस पर आपको क्लिक कीजिए और File Name आप्शन पर क्लिक कीजिए |

Microsoft Word Tricks & Tips

जब आप File Name पर क्लिक करेंगे तो यहाँ आपको एक Field आप्शन दिखाई देगा यहाँ पर आपको Add Path to File Name पर टिक करना होगा इसके बाद "Ok" कर दीजिये जिससे आपके पेज पर File का Path Add हो जायेगा |


Post a Comment

0 Comments