Microsoft Work Tricks & Tips | Microsoft Work Tips & Tricks | MS Word Tricks & Tips | | MS Word Shortcut Tips & Tricks
आज के अध्याय - Lesson में हम बात करेंगे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ट्रिक्स एंड टिप्स - Microsoft Word Tricks & Tips के बारे में जिनके जानकारी से आप अपने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड - Microsoft Word में एक प्रोफेशनल तरीके से और साथ ही साथ आसानी से काम कर सकते है | तो इस आर्टिकल को पूरा अन्त तक पढियेगा जिससे आपको सारा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप समझ में आये | क्योकि कुछ ही मिनटों में आप एम एस वर्ड - MS Word में प्रोफेशनल और एक्सपर्ट बनने वाले है तो चलिए शुरू करते है आज का टॉपिक : Microsoft Word Tricks & Tips | Microsoft Word Tips & Tricks | MS Word Tricks & Tips | MS Word Shortcut Tips & Tricks
डिफाल्ट फॉण्ट स्टाइल / फॉण्ट साइज़ सेट करना : Setting Default Font स्टाइल / Font Size
जब भी हम एम एस वर्ड - MS Word ओपन करते है तो हमारे पास फॉण्ट स्टाइल इंग्लिश में ही मिलता है अगर हमको हिंदी फॉण्ट की जरुरत होता है तो हमें फॉण्ट सेक्शन ग्रुप (Font Section Group) में जाने के बाद फॉण्ट स्टाइल (Font Style) आप्शन के द्वारा बदलना या फिर लगाना होता है जो की आम तौर पर लोग ऐसा ही करते है |
लेकिन एक ऐसा भी तरीका होता है जिससे आप जब भी अपना एम एस वर्ड - MS Word एप्लीकेशन ओपन करें तो आपके सामने वही फॉण्ट स्टाइल (Font Style) उपलब्ध हो, जिस फॉण्ट में आप रेगुलर टाइपिंग करते है अगर आप हिंदी फॉण्ट में रेगुलर टाइपिंग करते है तो आपके सामने फॉण्ट स्टाइल (Font Style) हिंदी में ही आए इसके लिये आपको फॉण्ट को डिफाल्ट सेटिंग (Default Setting) में लगाना होगा |
डिफाल्ट सेटिंग कीय (Default Setting Key) में लगाने के लिये आपको अपने की-बोर्ड (Keyboard) से "CTRL+D" बटन दबाना होगा जिससे फॉण्ट स्टाइल का Dialog Box ओपन हो जायेगा ? अब आप उस फॉण्ट को सेलेक्ट कीजिए जिस फॉण्ट से आप रेगुलर टाइपिंग करते है और साथ ही साथ उस साइज़ को भी सेलेक्ट कीजिए जो साइज़ आप हमेशा चाहिए होता है |
और उसके बाद आप Dialog Box के निचे लेफ्ट साइड में Default आप्शन का बटन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है ऐसा करने पर अब आप जब भी एम एस वर्ड - MS Word एप्लीकेशन ओपन करेंगे तो वही फॉण्ट स्टाइल और फॉण्ट साइज़ आपके सामने आएगा जो आप वहाँ पर सेट किये है |
0 Comments
Please do not enter any types of spam link & text in the comment box.