इनपुट डिवाइस : इनपुट डिवाइस (Input Device) वह डिवाइस होता हैं जिनसे कंप्यूटर में डेटा (Data) और कमांड (Command) स्टोर या एंटर कराया जा सकता है इनपुट डिवाइस मेन मेमोरी (Main Memory) में स्टोर किए गए डेटा और निर्देशों को बायनरी (Binary) में परिवर्तित (Convert) कर देता है आईये हम जानते है कुछ इनपुट डिवाइस (Input Device) के बारे में : -
आपका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इनपुट डिवाइस (Input Device) कीबोर्ड (Keyboard) होता है जिसकी मदद से आप कंप्यूटर पर बड़े आसानी से टाइप (Type) कर पाते हैं और डाटा को कंप्यूटर के ट्रान्सफर करते है|
इनपुट डिवाइस का काफी विकास हो चुका है जिनमें डाटा को टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है इस प्रकार की कुछ डिवाइसेस आपका माउस (Mouse), लाइट पेन (Light Pen), ग्राफिक टैबलेट Graphic Tablet), जॉय स्टिक (Joy Stick), ट्रैकबॉल (Track Ball) और टच स्क्रीन (Touch Screen) है यह सभी डिवाइस इस यूजर को मॉनिटर स्क्रीन (Monitor Screen) पर आवश्यक चीजों को सिर्फ पाइंट करके सेलेक्ट करने की स्वतंत्रता प्रदान करती हैं इसलिए इन इनपुट डिवाइस को Pointing device भी कहा जाता है |
आजकल तो इनपुट डिवाइस का काफी ऊचे लेवल पर इस्तेमाल हो रहा है यहां तक कि आपको टाइप करने की आवश्यकता नहीं है केवल बोलने से वॉइस इनपुट रिकग्निशन टेक्नोलॉजी की सहायता से हमारा डाटा टाइप कर सकते हैं यह वह हार्डवेयर डिवाइस होता है जिससे हमें कम्प्यूटर में कोई भी डाटा या कमाण्ड बहुत ही आसानी से इनपुट करा सकते हैं।
- माऊस
- की-बोर्ड
- स्केनर
- डी.वी.डी. ड्राइव
- पेन ड्राइव
- कार्ड-रीडर
- माइक्रोफोन
0 Comments
Please do not enter any types of spam link & text in the comment box.