मॉनिटर क्या है - What is Monitor
मॉनिटर (Monitor) एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस है मॉनिटर (Monitor) को विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है, देखने में आपके टीवी की तरह होता है, लेकिन कंप्यूटर के लिये बहुत महत्वपूर्ण और जरूरी होता है इसके बिना आप कंम्यूटर पर काम ही नहीं कर पायेगें आईये जानते हैं मॉनिटर क्या होता है और मॉनिटर कितने प्रकार के होते है What is Monitor & Type of Monitors.
मॉनिटर क्या है - What is Monitor in Hindi
मॉनिटर कितने प्रकार के होते है - तीन प्रकार के
- CRT Monitor
- LCD (Liquid Crystal Display)
- LED (Light Emitting Diode)

![]() |
CRT Monitor |
जबकि जो पुराने मॉनिटर होते थे वह कैथोड रे ट्यूब (Cathode Ray Tube) के बने होते थे इनकी गहराई लगभग स्क्रीन के साइज के बराबर ही होती थी और यह बिजली भी बहुत खर्च करते थे अधिकतर मॉनीटर में Picture tube होता है जो देखने में बिलकुल टीवी की तरह होता है यह Picture tube सी.आर.टी. कहलाती है CRT बहुत सस्ती तकनीक है
CRT मोनीटर में एक Electron gun होता है जो की Electrons की Beam और Cathode Rays को उत्सर्जित करती है ये Electron beam, Electronic grid से पास की जाती है ताकि electron की Speed को कम किया जा सके CRT Monitor की Screen पर फास्फोरस की Coding की जाती है इसलिए जैसे ही electronic beam Screen से टकराती है तो Pixel चमकने लगते हैं और मोनीटरScreen पर डिस्पले दिखाई देने लगता है
LED (Light Emitting Diode)
वर्तमान समय में LCD (Liquid Crystal Display) के स्थान पर LED (Light Emitting Diode) का इस्तेमाल किया जा रहा है यह देखने में बिलकुल LCD Monitor की तरह ही लगते हैं लेकिन LED 1.5 watts की पावर इस्तेमाल करती है और ऑखों पर बहुत कम जोर डालती है LED Monitor LCD की तुलना में अधिक समय तक काम करते हैं LED को लाइट एमिटिंग डायोड भी कहा जाता है यह एक सेमीकंडक्टर डिवाइस होता है जो लाइट को एमिटिंग या उत्सर्जित करता है LED एक बहुत महत्वपूर्ण आविष्कार रहा है इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा मात्रा में लोगों के द्वारा किया जा रहा है
0 Comments
Please do not enter any types of spam link & text in the comment box.