Breaking News

Generation of Computer - कंप्यूटर की पीढ़ी

कंप्यूटर की पीढ़ी (Generation of Computer)
कंप्यूटर को 5 पीढ़ी में बता गया है  जो निम्न प्रकार से है आइये इनके बारे में जानते है

ENIAC - सन् 1946 

कंप्यूटर का पहला पीढ़ी को अमेरिका के Jhon Presser Eckert and J.W. Mushily  के द्वारा बनाया गया था, "ENIAC" मशीन जिसका अर्थ (Electronic Numerical Integrator And Computer) का निर्माण किया। "ENIAC"  दशमलव अंकगणितीय प्रणाली (Decimal Arithmetic system ) पर कार्य करता था, बाद मेें  "ENIAC"  सर्वप्रथम कंप्यूटर के रूप में प्रसिद्ध हुई जो कि आगे चलकर आधुनिक कंप्यूटर के रूप में विकसित हुई 

EDVAC - सन् 1956 

कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी जिसको Pennsylvania University के द्वारा बनाया गया था, "EDVAC" मशीन जिसका अर्थ (Electronic Discrete Variable Automatic Computer) का निर्माण किया। इसका डिजाईन ट्रांजिस्टर शेप में किया गया था |

EDSAC - सन् 1966 

कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी जिसको M.V. Wilks के द्वारा बनाया गया था, "EDSAC" मशीन जिसका अर्थ (Electronic Delay Storage Automatic Computer) का निर्माण किया। इसका डिजाईन ट्रांजिस्टर शेप से बदल कर (Intergrated Circuit) में किया गया था |

Universal Automatic Computer - सन् 1976 

कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी जिसमे माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग किया गया था, जिसको शॉर्टकट में मिक्रोस के भी नाम से जाना जाता है। माइक्रोप्रोसेसर को INTEL (Integrated Electronic) के द्वय बनाया गया था, सन 1971 में |

Personal Computer (PC) - सन् 1986 से अब तक 

कंप्यूटर की पाचवी  पीढ़ी जोकि "Software Technology" पर आधारित है |

Post a Comment

0 Comments