Breaking News

कंप्यूटर का परिचय - (Introduction of Computer)

कंप्यूटर का परिचय - (Introduction of Computer)
कंप्यूटर (Computer) एक Electronic Device है जो किसी भी कम को कम समय में और ज्यदा से ज्यदा कर सकता है,  कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना" (Calculation) करना होता है

कंप्यूटर का परिचय - (Introduction of Computer)


इसीलिए इसे संगणक भी कहा जाता है, जो कंप्यूटर (Computer) का हिंदी नाम भी कहते है इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में कंप्यूटर (Computer) का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था, किन्‍तु आज के समय में इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, Expenditure maintain, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे : Government Office में, Bank में, शैक्षणिक संस्‍थानों में, Office में, Home में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुत रूप से किया जा रहा है

कंप्यूटर (Computer) को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिये Software और Hardware दोनों की आवश्‍यकता होती है। अगर सीधी भाषा में कहा जाये तो यह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। बिना Hardware के Software बेकार है और बिना Software के Hardware बेकार है। मतलब कंप्‍यूटर Software के द्वारा Hardware को Command दिया जाता है कंप्यूटर (Computer) में CPU से कई प्रकार के Hardware जुडे रहते हैं, इन सब के बीच तालमेल बनाकर कंप्यूटर (Computer) को ठीक प्रकार से चलाने का काम करता है System Software यानि Operating System।

Post a Comment

0 Comments