टैली सीखे सरल व आसान हिंदी भाषा में - Learn Tally in Simple and Easy Hindi language
अगर आप टैली सिखाना चाहते है तो आपके मन में एक ही प्रश्न उठात्ता होंगे कि आखिर टैली क्या होता है (What is Tally) और इसको कैसे सिखा जाये तो आप घबराये नहीं आज के आर्टिकल में आपको आपके दोनों प्रश्नों का उत्तर मिलने वाला है आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं टैली क्या होता है और इसे कैसे सिखा जाये - टैली सीखे सरल व आसान हिंदी भाषा में - Learn Tally in Simple and Easy Hindi language
टैली सीखे - Learn Tally
तो सबसे पहले जानते हैं टैली क्या है, टैली एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर(Accounting Software) है अकाउंटिंग यानी हिसाब-किताब रखने वाला सॉफ्टवेयर है जो आपको आपके व्यापार(Business) का हिसाब किताब रखने में आपकी सहायता करता है और साथ ही साथ उसको बहुत ही आसान बनाता है
पुराने समय में दुकान (Shop), कंपनी (Company) या फिर व्यापार(Business) का हिसाब का लेन देन रखने के लिए एक मुनीम जी होते थे जो एक बही खाते में दुकान (Shop), कंपनी (Company) या फिर व्यापार (Business) के समस्त लेन-देन (Transaction) का हिसाब रखते थे और केवल मुनीमजी ही उस लेन देन को चेक करते थे और जब दुकान या कंपनी (Shop or Company) के मालिक ने किसी भी लेन देन हिसाब के बारे में पूछा तो मुनीमजी को लेन देन हिसाब को जोड़(Calculation) में बहुत ज्यादा टाइम लगता था यानी वह सारे बही खातों को एक-एक करके चेक करते थे और उसके बाद में हिसाब बना कर दे पाते थे
लेकिन वर्तमान समय में यह कार्य करना अब बहुत ही आसान हो चूका है टैली(Tally) की के आ जाने के कारण या कहें तो कंप्यूटर पर अकाउंटिंग (Accounting on Computer) की वजह से कंप्यूटर अकाउंटिंग से आप कुछ ही समय में ढेर सारी लेन देन रिपोर्ट(Report) तैयार कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपके आपके व्यापार का सारा हिसाब में इस समय कैसा चल रहा है किन किन लोगों से अभी आपको पैसा लेना बाकि है और किन लोगों को अभी पैसा देना बाकि है या फिर कौन सा सामान आपके पास बचा है और कौन सा सामान आप को अपने व्यापार में खरीद कर रखना है ताकि जब आपके ग्राहक आपके पास सामान लेने आये तो उनको वो सामान मिल सके |
जो पुराना बहीखाता मुनीमजी इस्तेमाल करते थे अब उसी का नया रूप टैली है टैली जैसे और भी कई सरे सॉफ्टवेयर मार्किट में उपलब्ध है जो कंप्यूटर अकाउंटिंग(Computer Accounting) की मदद से आपके बिजनेस के हिसाब को आसान बनाते हैं
टैली का इतिहास History of Tally
अब हम थोड़ा बहुत टैली का इतिहास के बारे में जान लेते हैं लोग टैली पर इतना भरोसा क्यों करते हैं या लोगों की जबान पर हमेसा टैली सॉफ्टवेयर का नाम ही क्यों आता है जब भी किसी अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर (Accounting Software) की बात किया जाता है.
सॉफ्टवेयर को उस समय बनाया गया था जिस समय आप का ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (Graphical User Interface) पर आधारित न होकर कैरेक्टर यूजर इंटरफेस (Correcter User Interface) पर आधारित था यानी आपके कंप्यूटर में डॉक्यूमेंट से ही समस्त काम किए जाते थे Tally का सबसे पहला सॉफ्टवेयर टैली 4.0 संस्करण (Version) मार्केट में लाया गया था जो डॉस बेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम किता जाता था और इसे बनाया था कर्नाटक के बंगलौर स्थित प्यूट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने यह सॉफ्टवेयर व्यवसाय का काउंटिंग की समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति करता था इसी वजह से लोगों ने इसे तुरंत लिया और डोस बेस पर अकाउंटिंग के काम करना शुरू कर दिया और उस समय पर उन्हें जो परेशानी आती गई उसका फीडबैक उन्होंने इस कंपनी को देते चले गए और फीडबैक को देखते हुए कंपनी ने Tally में बहुत सरे सुधार करते चले गए |
टैली 5.0 का संस्करण (Version) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (Graphical User Interface) वाली ऑपरेटिंग सिस्टम यानी विंडोज का 3.1 विंडोज 95 और 98 संस्करण (Version) पर आराम से काम करता था टैली 5.0 संस्करण (Version) में अकाउंटिंग के साथ ही इन्वेंटरी को भी शामिल किया गया और धीरे धीरे टैली लोकप्रिय होता चला गया कोई भी नया आदमी आराम से अकाउंट के काम कर सकता था और जैसा की हम सब जानते हैं कि टैली के आ जाने से बहुत सारे बेरोजगार लोगो को रोजगार भी इसके द्वारा मिला और धीरे-धीरे टैली पर सबने अपना अपना काम शुरू कर दिया.
सन 2001 में दिल्ली की कंपनी प्यूट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड का नाम बदलकर टैली सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया था यह वर्तमान में भी टैली सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा नई नई अपडेट किये जा रहे हैं और आज भी Tally कंप्यूटर अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में इसकी गिनती सबसे ऊपर आता है और अगर बात करें किसी भी कंप्यूटर अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की तो Tally का ही नाम सबसे पहले लिया जाता है
टैली कैसे सीखे - How to learn tally
बहुत से लोगों का यह मानना है कि टेली सीखने के लिए आपको कॉमर्स आना या Calculation में आपको एक्सपर्ट होना बहुत जरूरी है ऐसा प्रश्न बहुत लोगों के मान में आता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है टैली के लिए ना तो आप को बहुत अच्छी तरह से कॉमर्स आना चाहिए और ना ही आप मैथ में एक्सपर्ट होने चाहिए अगर बात करे तो कंप्यूटर अकाउंटिंग के कुछ नियम हैं अगर आप उस नियम के बारे में जान लेते हैं तो आपको सिर्फ डाटा एंट्री करनी है और बाकी सारा काम जोड़ने का घटाने का रिपोर्ट तैयार करने का वह टैली सॉफ्टवेयर खुद से ही कर लेता है
हमने IPFA ACADEMY यूट्यूब चैनल पर टैली क्लास का वीडियोस की शुरुवात किए हैं जहां पर आप बेसिक से एक्सपर्ट लेवल तक टैली सीखना सकते हैं हमारा पूरा कोशिश रहेगा है कि वीडियो इस तरह से बनाये जाएं कि नॉन कॉमर्स वाले लोग भी बहुत आसानी के साथ टैली सीख सकें इसके लिए आपको यूट्यूब पर सर्च करना होगा IPFA ACADEMY और वहां पर आपको टैली की प्लेलिस्ट को ओपन करना होगा यहां पर आपको टैली के सारे वीडियो मिल जाएंगे जो की सरल भाषा हिंदी में तैयार किए गए हैं यहां से आप बड़े आसानी के साथ टैली सीख सकते हैं
0 Comments
Please do not enter any types of spam link & text in the comment box.