Breaking News

कम्प्यूटर्स का इतिहास और जनरेशन - History & Generations of Computer

 कम्प्यूटर्स का इतिहास - History of Computer

कम्प्यूटर्स का इतिहास पहले गणना के लिये प्रयोग लायी जाने वाली डिवाइसों में मेकैनिकल डिवाइसे थी, अबैकस को पहला कंप्यूटर कहा जाता है | बाद में पास्कल, लौरेंस, जैकब और एटासौफ्बेरी आदि ने कई डिवाइसे बनायी परन्तु किसी भी डिवाइस में मेमोरी नहीं थी उसके बाद सत्रहवीं शताब्दी में चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) ने एनालिटिकल (Analytical) और डिफरेंस मशीन का अविष्कार किया जिसमे मेमोरी डाली | उक्त मशीन के अविष्कार से ही आधुनिक युग का शुरुआत हुआ आब में आज की सभी कंप्यूटर में मेमोरी सबसे बड़ी विशेषता है | इसी के कारण चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है | ENIAC सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर (Electronic Computer) है | यही से इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर (Electronic Computer) का यूग शुरू हो गया |

कम्प्यूटर्स का इतिहास और जनरेशन  - History & Generations of Computer


    कम्प्यूटर्स का पीढ़ी  - Generation of Computer

    कंप्यूटर को पांच (Five) पीढ़ी के रूपों में विभाजित हैं। यहां पीढ़ियों को समय के साथ-साथ उपयोग की जाने वाली तकनीकों का भी वर्णन किया गया है।

    कंप्यूटर का पहली पीढ़ी - First Generation of Computer (1945-1954)

    1. पहली पीढ़ी - First Generation (1945-1954) : पहला जनरेशन का कंप्यूटर को जिसको जॉन एकर्ट (John Eckert) और जॉन विलियम मौचली (John William Muchly) के द्वारा विकसित (Developed) गया था इस जनरेशन के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब (Vacuum Tubes) टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया था जिसने कंप्यूटर को साकार कर गणनाएं करना संभव किया | पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर (Electronic Computer) "ENIAC" - Electronic Numerical Integrator and Computer (इलेक्ट्रॉनिक नुमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर) था |  

    ENIAC आपका करीब 30 से 50 फिट उचा और लम्बा था, पहली पीढ़ी (First Generation) के कंप्यूटर बहुत ही बड़े और भरी भरकम होते थे जिनके लिये एक बड़े से कमरे का प्रयोग किया जाता था इसका प्रयोग मौसम का पूर्वानुमान लगाने, अंतरिक्ष अनुसंधान के प्रयोग और साथ ही साथ अन्य वज्ञानिक कार्यो को करने के लियेकिया जाता था |

    कंप्यूटर का दूसरी  पीढ़ी - Second Generation of Computer (1955-1964)

    2. दूसरी पीढ़ी - Second Generation (1955-1964) : दूसरी जनरेशन के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब (Vacuum Tubes) की जगह पर ट्रांजिस्टर (Transistor) का प्रयोग किया गया था | ट्रांजिस्टर (Transistor) को  John Bardeen, Walter H. Brattain and William B. Shockley के द्वारा 1947 में विकसित किया गया था | (IBM 1620, IBM 7094, CDC 1604, CDC 3600 & UNIVAC 1108) इत्यादि इस पीढ़ी के मुख्य कंप्यूटर थे | सेकंड जनरेशन (Second Generation) का कंप्यूटर आकार में फर्स्ट जनरेशन (First Generation) के कंप्यूटर से छोटा, तेज़ और सस्ता था, अगर फर्स्ट जनरेशन (First Generation) के कंप्यूटर से तुलना किया जाये तो सेकंड जनरेशन (Second Generation) का कंप्यूटर कम उर्जा ग्रहण करता था | 

    दूसरी जनरेशन के कंप्यूटर का नाम "EDVAC" - Electronic Discrete Variable Automatic Computer (इलेक्ट्रॉनिक डिस्क्रीट वेरिएबल आटोमैटिक कंप्यूटर) था |

    कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी - Third Generation of Computer (1965-1974)

     3. तीसरी पीढ़ी - Third Generation (1965-1974) : तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर(Transistor) की जगह पर इंटिग्रेटेड सर्किट - Integrated Circuit (I.C.) का प्रयोग किया गया था | यह एक प्रकार का चिप होता है जिसमे कई ट्रांजिस्टर (Transistor) लगे होते है Integrated Circuit (I.C.) का अविष्कार जैक किल्बी (Jack Kilby) ने 1958 में किया था (FORTRAN-II TO IV, COBOL, PASCAL PL/1, BASIC, ALGOL-68) इत्यादि इस पीढ़ी के मुख्य कंप्यूटर थे |

    थर्ड जनरेशन (Third Generation) का कंप्यूटर आकार में फर्स्ट जनरेशन (First Generation) और सेकंड जनरेशन (Second Generation)  के कंप्यूटर से बहुत छोटा, बहुत तेज़ और सस्ता था, अगर बाकि के कंप्यूटर से इसकी तुलना किया जाये तो थर्ड जनरेशन (Third Generation) के कंप्यूटर बहुत ही कम मात्र में उर्जा ग्रहण करता था | और साथ ही साथ थर्ड जनरेशन (Third Generation) की कंप्यूटर से डाटा को स्टोर करने की भी सुविधा लाया गया था |

    थर्ड जनरेशन (Third Generation) के कंप्यूटर का नाम "EDSAC" - Electronic Delay Storage Automatic Computer (इलेक्ट्रॉनिक डिले स्टोरेज आटोमैटिक कंप्यूटर) था |

    कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी - Fourth Generation of Computer (1975-1984)

    4. चौथी पीढ़ी - Fourth Generation (1975-1984) : चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में इंटिग्रेटेड सर्किट - Integrated Circuit (I.C.) की जगह माइक्रो प्रोसेसर (Micro Processor) का प्रयोग किया गया था | चौथी पीढ़ी - Fourth Generation के कंप्यूटर से पेंटियम (Pentium) सीरीज की शुरुआत हुआ, माइक्रो प्रोसेसर (Micro Processor) को इंटेल (INTEL - Integrated Electronic) U.S.A. के कारपोरेशन ने 1971 में विकसित किया |

    कंप्यूटर को चलने के लिये एक कोड को विकसित किया गया था जो 0 और 1 के रूप में था जिसे बाइनरी संख्या के नाम से जाना जाता है इस जनरेशन के कंप्यूटर आकर में बहुत ही छोटे थे जिसको आप अपने हाथो में ले सकते थे, इनको बहुत ही छोटा और बहुत तेज़ चलने वाला बनाया गया था जो बाकि कंप्यूटर की तुलना में तेज़ और बहुत ही सस्ता था जिसको सामान्य व्यक्तियों के वयापार में प्रयोग करने के लिये बनाया गया था और साथ में एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति तक सूचना का आदान प्रदान करने के लिये नेटवर्क के द्वारा कंप्यूटर को आपस में जोड़ा जाता था ताकि सूचना एक व्यक्ति से दुसरे तक जा सके, इस जनरेशन के कंप्यूटर में इन्टरनेट को विकसित करने में बहुत अहम् भूमिका है |

    माइक्रो प्रोसेसर (Micro Processor) के इस तकनीक को Very Large Scale Integrated (VLSI) नाम दिया गया था, जो एक चिप के रूप में होता है जिसमे लाखों ट्रांजिस्टर लगे होते है कंप्यूटर में सिर्फ दो कम्पनियो के द्वारा माइक्रो प्रोसेसर (Micro Processor) बनाया जाता है जो INTEL और AMD है| 

    MS Dos ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग पहली बार चौथी पीढ़ी (Fourth Generation) के कंप्यूटर में किया गया था उसके बाद एम एस विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (MS Windows Operating System) का भी प्रयोग इसी कंप्यूटर में ही किया गया था |

    कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी - Fifth Generation of Computer (1985-At Present)

    4. पांचवी पीढ़ी - Fifth Generation (1975-1984) : पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया, जो इसे कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में सर्वोपरि सिद्ध करता है जिसमे ये अपना खुद के आई. क्यू . का भी इस्तेमाल करता है | 



    Post a Comment

    0 Comments