Breaking News

ऑपरेटिंग सिस्‍टम - Operating System

ऑपरेटिंग सिस्‍टम - Operating System

अगर आपको बाजार से एक कंप्‍यूटर बिना विंडोज इंस्‍टॉल किये दे दिया जाये तो क्‍या उसे चला पायेगें, आपका उत्‍तर होगा नहीं और वो इसलिये क्‍योेंकि उसमें प्रचालन तंत्र या ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं, तो आखिर क्‍या होता है ये ऑपरेटिंग सिस्‍टम आईये जानते हैं - 

ऑपरेटिंग सिस्‍टम - Operating System

ऑपरेटिंग सिस्‍टम क्‍या है ? - What is Operating System ?

ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) अलग-अलग हार्डवेयर के पार्ट्स को आपस में जोड़ने के लिये सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) अथार्त एक ड्राइवर का काम करता है| या फिर सही शब्‍दों में कह सकते है कि ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) के बिना कंप्‍यूटर टिन के टिब्‍बे से ज्‍यादा कुछ भी नहीं है, ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) ही वह जरिया है जिसकी सहायता से हम अपनी बात कंप्‍यूटर हार्डवेयर तक पहुॅचा पाते हैं या हार्डवेयर (Hardware) को कमांड दे पाते हैं। ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) हार्डवेयर और हमारे यानि यूजर्स (Users) के बीच एक पुल का काम करता है। ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) की बदोलत ही आप की-बोर्ड कोई लैटर टाइप कर, प्रिंटर से उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। यानि जितना बढिया ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) आप टेंशन उतनी ही कम। 

ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) के पास यूजर्स, हार्डवेयर, प्रोग्राम (Program) यानि सॉफ्टवेयर (Software) का पूरा हिसाब-किताब रखता है। यानि आप इससे वही काम कर सकते हैं जिसकी सुविधा इसमें दी गयी हो इससे अन्‍य काम लेने के लिये आपको ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) में अपनी सुविधानुसार प्रोग्राम यानि सॉफ्टवेयर (Software) इंस्‍टॉल करने होते हैं। जैसे लैटर टाइपिंग एवं ऑफिस (Office) संबन्‍धी कार्यो के लिये एमएस ऑफिस (MS-Office) या इंटरनेट (Internet) प्रयोग (Use) करने के लिये ब्राउजर, इसके अलावा वीडियो और ऑडियाे प्‍ले करने के लिये आडियो और वीडियो प्‍लेयर। 

ऑपरेटिंग सिस्‍टम के प्रकार - Types of Operating System.

आम तौर पर (Generally), इसे चार प्रकारों में वर्गीकृत (Categorized) किया जा सकता है, उनके द्वारा नियंत्रित कंप्यूटर के प्रकार और उनके द्वारा समर्थित अनुप्रयोगों के प्रकार के आधार पर।

  • सिंगल यूजर, सिंगल टास्क (Single User, Single Task) : 

जो ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) एक बार में कंप्यूटर पर एक यूजर और एक ही कार्य को वक बार में करने की अनुमति देता है उन्हें सिंगल यूजर सिंगल टास्क ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) कहा जाता है |

  • सिंगल यूजर, मुल्टी टास्किंग (Single User, Multi Tasking) : 

जिसमे एक बार में एक ही यूजर परन्तु कई कार्य एक साथ कर सकता है | जैसे - एक व्यक्ति अपने विंडोज आधारित पी. सी. (P.C.) पर एक साथ टास्किंग, म्यूजिक, प्रिंटिंग आदि कई कार्य कर सकता है |

  •  मुल्टी यूजर, मुल्टी-टास्क (Multi User, Multi-Task) :

वो ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) जो एक कंप्यूटर पर एक साथ कई यूजर्स और कई कार्यो को एक साथ करने की अनुमति देता है उन्हें मुल्टी यूजर, मुल्टी-टास्क (Multi User, Multi-Task) कहते है|

  • रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (Real Time Operating System) :
जो ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) किसी अन्य मशीन या डिवाइस से चलता है जैसे सी टी स्कैन मशीन, एवं साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट (Science Instrument) इत्यादि |


Post a Comment

0 Comments